महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने जानकारी देते हुऐं बताया कि म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय में नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ समारोह दिनांक 05 जुलाई 2025 को प्रातः 11.00 बजे श्री कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा ।
प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि दीक्षारंभ समारोह में विभिन्न वक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एईडीपी पाठ्यक्रम, शासन की संचालित योजनाऐं, कॅरियर मार्गदर्शन योजना, एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेलकूद एवं युवा संसाधन व अन्य जानकारी प्रदान की जायेंगी। आपने नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करे |