आनंद ताम्रकार
बालाघाट २८ अप्रैल ;अभी तक ; हट्टा थाना क्षेत्र के दुगलई में गत 23 अप्रैल को दुष्कर्म की घटना में शामिल सभी 7 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के बाद कठोर दंड देने के लिए पुलिस द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
सांसद श्रीमती भारती पारधी पीड़ित बालिकाओं से मिलकर ढांढस देते हुए कठोर कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। साथ ही सांसद श्रीमती पारधी ने जनजाति कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत राहत राशि का स्वीकृति आदेश प्रदान किया। सांसद श्रीमती पारधी वन स्टॉप सेंटर में रह रही पीडिताओं से मिलने पहुँची थी। इसके पश्चात वे परिजनों से मिलने दुगलई पहुँची।
परिजनों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस को निर्देशित किया कि प्रकरण को अपराध की श्रेणी में लेकर कठोरतम दण्ड दिलाने में अपनी भूमिका निभाये। प्रत्येक पीड़ित बच्चियों के परिजनों को चार लाख बारह हज़ार पांच सौ रुपये की प्रारंभिक आर्थिक सहायता की कुल राशि 16.50 लाख का आदेश जारी कर प्रदान किया गया। पुलिस और प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखने एवं हर संभव आर्थिक तथा सामाजिक सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान एएसपी श्री विजय डावर, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक व सीएसपी वैशाली सिंह मौजूद रहीं।