महावीर अग्रवाल
दलोदा १२ मई ;अभी तक ; बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर म.प्र.खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा एवं मंदसौर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन एडवांस योग प्रशिक्षण का आरंभ दलोदा के शासकीय मांगलिक भवन वेद योगा सेंटर पर हुआ ।
बच्चों ने मंत्र उच्चारण के साथ योगासन अभ्यास आरंभ किया जिसमें ’कार्यक्रम प्रभारी योग प्रशिक्षक महेश कुमावत’ द्वारा बच्चों को शशकासन, अर्धहलासन, दंडासन, पश्चिमोत्तानासान, पादस्थासन, ताड़ासन, मकरासन, चक्रासन, पाड़ांगुष्ठासन, और प्राणायाम भी करवाया। व दिनचर्या सुधारने पर भी जोर दिया और बताया कि ’योगासन मात्र प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। एक महीने में बच्चों को कई योग की विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा उल्लेखनीय की आजकल की इस भाग दौड़ भरी मोबाइल की दुनिया में बच्चे तनाव, अनिद्रा,मोटापा, विकास ना होना आदि कहीं समस्याओं का सामना कर रहे हैं ऐसे में अगर बच्चे नियमित योग करने की आदत डालते हैं तो वह स्वस्थ भारत का हिस्सा बनेंगे। साथ ही बच्चे शारीरिक मानसिक और बौद्धिक तीनों स्तर पर स्वस्थ रहेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान खेल योग से लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का भी अभ्यास यहां करवाया जाएगा।’जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और सुदूर गांव के युवाओं को भी खेल के प्रति आकर्षित करना हे जिस प्रकार दूसरे खेल में बच्चे जिला स्तर से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल तक खेलते हैं ऐसे हि योग भी ऐसा खेल बन चुका है जिसमें युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं’समिति सदस्य मुकेश पाठक,डॉ मनीष व्यास, विकास चौधरी, विशाल पोरवाल आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान खेल योग से लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का भी अभ्यास यहां करवाया जाएगा।’जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और सुदूर गांव के युवाओं को भी खेल के प्रति आकर्षित करना हे जिस प्रकार दूसरे खेल में बच्चे जिला स्तर से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल तक खेलते हैं ऐसे हि योग भी ऐसा खेल बन चुका है जिसमें युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं’समिति सदस्य मुकेश पाठक,डॉ मनीष व्यास, विकास चौधरी, विशाल पोरवाल आदि उपस्थित रहे।