दीपक शर्मा
पन्ना ३ अप्रैल ;अभी तक ; देवेंद्रनगर नगर परिषद द्वारा नगरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई है, जिसमें अब नगर में घूम रहे आवारा पशुओं और मृत आवारा पशुओं को उठाने के लिए अत्याधुनिक हाइड्रोलिक कैचर केयर वाहन प्राप्त किया गया है। इस नवीनतम पहल को लेकर गुनौर विधायक ने विशेष पूजा अर्चना की, ताकि यह वाहन सही तरीके से कार्य कर सके और शहरवासियों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।
इस मौके पर नगर परिषद देवेंद्रनगर की अध्यक्ष श्रीमती शिवांगी ललित गुप्ता, नगर पालिका के सीएमओ श्री के. के. तिवारी और नगर पालिका की पूरी टीम भी उपस्थित रही। विधायक द्वारा की गई इस पहल के माध्यम से अब नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को व्यवस्थित तरीके से उठाया जाएगा, जिससे आम जनता को होने वाली परेशानियों में कमी आएगी। साथ ही, मृत पशुओं को उठाने के लिए इस अत्याधुनिक वाहन का उपयोग होने से नगर की सड़कों से गंदगी और दुर्गंध की समस्या का भी समाधान होगा।
आवारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह वाहन बेहद सहायक सिद्ध होगा। नगर में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं और पशुओं के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए यह एक बड़ा कदम है। नगरवासी अब बिना किसी भय और परेशानी के सुरक्षित रूप से अपने कार्यों में लग सकेंगे।
गुनौर विधायक का इस अवसर पर विशेष धन्यवाद देना आवश्यक है, क्योंकि उन्होंने हमेशा जनकल्याण के कार्यों में अपनी भागीदारी दिखाई है। विधायक जी के निरंतर प्रयासों के कारण ही देवेंद्रनगर में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो पाई हैं। वे हमेशा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए काम करने के लिए समर्पित रहे हैं और उनके द्वारा किए जा रहे कार्य नगरवासियों के लिए एक बहुत बड़ा वरदान साबित हो रहे हैं। विधायक जी ने इस अवसर पर कहा कि वे भविष्य में भी ऐसे कई और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि नगरवासियों को और भी बेहतर जीवन-यापन के अवसर मिल सकें।
इस अत्याधुनिक हाइड्रोलिक कैचर केयर वाहन की उपलब्धि से देवेंद्रनगर नगर परिषद के समर्पित प्रयासों को बल मिलेगा और नगरवासियों को आवारा पशुओं से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी। यह कदम न केवल नगर के स्वच्छता के लिए अहम है, बल्कि यातायात सुरक्षा के लिहाज से भी एक सकारात्मक बदलाव साबित होगा।