दीपक शर्मा
पन्ना २३ मई ;अभी तक ; वॉइस ऑफ मीडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली मे संपन्न हो गया।इस अधिवेशन के माध्यम से देश ओर विदेश के 52 देशों के 4 लाख 70 हजार से अधिक पत्रकारों से जुड़े वॉइस ऑफ मीडिया संगठन ने पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए बड़ा और सकारात्मक कार्य किया है।करीब चार साल पहले 20 संपादकों द्वारा मिलकर शुरू की गई इस पहल का देशभर में विस्तार हो रहा है। संगठन पत्रकारों के आवास, स्वास्थ्य, बीमा, बच्चों की शिक्षा और सेवानिवृत्ति के लिए कार्य कर रहा है, जिसकी सराहना केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई।


दूसरे दिन के पहले सत्र में पत्रकार प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कोच, साइकोलॉजिस्ट एवं काउंसलर ऊर्जा पाटिल ने संघठन निर्माण कौशल पर देशभर के पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने विभिन्न गेम्स के माध्यम से टीम वर्क का महत्त्व समझाया।इस अवसर पर सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे को संसद भूषण पुरस्कार, विधायक समीर कुणावार को विकास पुरुष पुरस्कार, आदित्य अनघा मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की अनघा समीर सराफ को उद्योग रत्न पुरस्कार, डॉ. पंजाब खानसोले को विकास रत्न पुरस्कार, व्यंकटेश जोशी को समाज रत्न पुरस्कार, तथा पारधी सर को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही राष्ट्रीय कोर टीम का चयन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के अनिल म्हस्के, मध्य प्रदेश के दीपक शर्मा, उत्तर प्रदेश के प्रेम पाठक, हिमाचल प्रदेश के विकास शर्मा, हरियाणा के बंसीलाल पांचाल, जम्मू-कश्मीर के अक्षित महाजन, पश्चिम बंगाल के सुमन गांगुली, असम की स्वप्ना दत्ता, नागालैंड के मैक्स खिया, मेघालय के कर्मलांग करिया और तमिलनाडु के बालाजी शामिल हैं।दो दिवसीय इस राष्ट्रीय अधिवेशन में वॉइस ऑफ मीडिया के देशभर के राज्याध्यक्ष और महासचिव ओर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। यह अधिवेशन पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नए युग की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ है।