More
    Homeप्रदेशदो बाइक के बीच भीषण टक्कर 5 की मौत, दो बाइक में...

    दो बाइक के बीच भीषण टक्कर 5 की मौत, दो बाइक में तीन-तीन युवक थे सवार, शादी समारोह मैं शामिल होने जा रहे थे 

    छिंदवाड़ा से महेश चांडक
    छिंदवाड़ा 11 मई ;अभी तक ;   – छिंदवाड़ा जिले में एक दिल  दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक हे शुक्रवार की देर रात अमरवाड़ा चौरई मार्ग पर स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइक  की आमने-सामने टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई जबकि एक  युवक घायल हो गया मृत्यु  में दो युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं
                                       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के अनुसार यह हादसा रात लगभग 12:10 बजे के आसपास हुआ जब दो तेज रफ्तार बाइक की एक दूसरे से टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार युवक दूर जा गिरे और कुछ मिनट में ही सड़क पर खून से लगभग हालत में पड़े देखें हादसे के वक्त सुखराम यादव 21 आयुष यादव 19 और शहजाद खान 19 अमरवाड़ा में चौरई की ओर एक बारात में जा रहे थे वही विक्रम यूईके 18 और अविनाश यूईके  18 लिंग पानी से अमरवाड़ा शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे जो कि नियमों की विरुद्ध है टक्कर के बाद सुखराम और आयुष की मौके पर ही मौत हो गई अन्य तीन को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां तीनों ने दम तोड़ दिया एक अन्य युवक घायल हुआ है जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है
                                         घटना की खबर मिलते ही मृत्को के परिजन बड़ी संख्या में अमरवाड़ा अस्पताल पहुंच गए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे और इलाज में  लापरवाही बरती गई जिसके कारण घायल युवकों को बचाया नहीं जा सका पुलिस ने अकोषित भीड़ को शांत कराया पुलिस मामले की जांच कर रही है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img