महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ अप्रैल ;अभी तक ; स्थानीय स्नेह नगर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में 14 से 20 अप्रैल तक सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जहां प्रतिदिन दोप. 12 से 4 बजे तक भागवत प्रवक्ता पं. श्री सत्यनारायणजी शर्मा प्रतापगढ़ वाले अपने मुखारविंद से संगीतमय कथा का रसपान करा रहे है। कथा का आयोजन सेवानिवृत्त सदस्यों ए.पी. शर्मा, धीरज पाठक, हंसराज रौदवाल एमपीईबी द्वारा कराया जा रहा है।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कथा पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां श्रद्धालु भजन ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की‘ पर झूमते नजर आए।
कथावाचक पं. श्री सत्यनारायणजी शर्मा प्रतापगढ़ वाले ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु अवतार लेते हैं। कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने हेतु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ।
पं. श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों को माता-पिता और गुरु की बातों का पालन करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि माता-पिता को अपने बच्चों को भागवत कथा, सत्संग और कीर्तन में अवश्य ले जाना चाहिए, ताकि उनमें अच्छे संस्कार विकसित हों।
कथा के दौरान वासुदेव, यशोदा और बाल श्रीकृष्ण का वृतान्त सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। अंत में माखन मिश्री सभी को प्रसाद वितरण की गई।
प्रारंभ में पोथी पूजन कथा आयोजक ए.पी.शर्मा, धीरज पाठक, हंसराज रौंदवाल एमपीईबी, सहित क्षेत्रवासी, महिला भक्त मित्र मण्डल एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने किया।
महिला भक्त मित्र मंडल स्नेह नगर मंदसौर ने धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा का आनंद लेने का आह्वान किया। यह जानकारी मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी किरण शर्मा ने दी।
कथावाचक पं. श्री सत्यनारायणजी शर्मा प्रतापगढ़ वाले ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु अवतार लेते हैं। कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने हेतु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ।
पं. श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों को माता-पिता और गुरु की बातों का पालन करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि माता-पिता को अपने बच्चों को भागवत कथा, सत्संग और कीर्तन में अवश्य ले जाना चाहिए, ताकि उनमें अच्छे संस्कार विकसित हों।
कथा के दौरान वासुदेव, यशोदा और बाल श्रीकृष्ण का वृतान्त सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। अंत में माखन मिश्री सभी को प्रसाद वितरण की गई।
प्रारंभ में पोथी पूजन कथा आयोजक ए.पी.शर्मा, धीरज पाठक, हंसराज रौंदवाल एमपीईबी, सहित क्षेत्रवासी, महिला भक्त मित्र मण्डल एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने किया।
महिला भक्त मित्र मंडल स्नेह नगर मंदसौर ने धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा का आनंद लेने का आह्वान किया। यह जानकारी मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी किरण शर्मा ने दी।