महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १ जून ;अभी तक ; धनगर गायरी समाज जिला मंदसौर का पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जन्म जयंती के उपलक्ष में नगर पालिका सभा कक्ष मंदसौर में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ। प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले 53 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ. भरत धनगर ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को अच्छा इंसान बनाएं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश फौजी ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विरम धनगर ,जनपद पंचायत सदस्य बंशीलाल धनगर, विक्रम विद्यार्थी, रामलाल धनगर, सरपंच रामनारायण धनगर, उपाध्यक्ष सुरेश धनगर ,उपाध्यक्ष ईश्वरलाल धनगर ,तहसील अध्यक्ष लोकेश धनगर, श्री शंभूलाल , पूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल धनगर विनोद धनगर, अनिल धनगर आदि उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर श्री श्यामलाल चौधरी, निलेश चौधरी को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कैरियर गाइडेंस श्याम धनगर, आलोक वर्मा, रमेश चंद्र डीगा, अंबालाल धनगर ,विरम धनगर आदि ने छात्रों को करियर से संबंधित सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का संचालन राजेश धनगर ने किया व आभार अंबालाल धनगर जिला कोषाध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया।