महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ मई ;अभी तक ; धनगर गायरी समाज की जिला बैठक नरसिंह नाथ मंदिर मैनपुरी पर जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल धनगर जमालपुरा, जिला कोषाध्यक्ष अंबालाल धनगर, जिला सचिव राजेश धनगर एवं मंदसौर तहसील अध्यक्ष लोकेश धनगर को नियुक्त किए गए। बैठक में पूर्व युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल धनगर दलोदा का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।
साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया।जिला स्तर पर अहिल्या देवी जयंती का आयोजन, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान, कैरियर काउंसलिंग का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर पूर्व युवा जिला अध्यक्ष विरम धनगर, जनपद सदस्य बंशीलाल धनगर, वरिष्ठ विक्रम विद्यार्थी, रामलाल धनगर, बद्रीलाल धनगर, रामनारायण धनगर, सरपंच कंवरलाल धनगर सगवाली. मोहनलाल धनगर नयाखेड़ा, वेणीराम धनगर खजूरी, सुनील धनगर मैनपुरिया, केसुराम धनगर, इंद्रमल धनगर ,भगत राम धनगर के साथ समाज के कहीं वरिष्ठ व युवा साथी बैठक में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंबालाल धनगर द्वारा किया गया व आभार जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर ने माना।
साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया।जिला स्तर पर अहिल्या देवी जयंती का आयोजन, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान, कैरियर काउंसलिंग का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर पूर्व युवा जिला अध्यक्ष विरम धनगर, जनपद सदस्य बंशीलाल धनगर, वरिष्ठ विक्रम विद्यार्थी, रामलाल धनगर, बद्रीलाल धनगर, रामनारायण धनगर, सरपंच कंवरलाल धनगर सगवाली. मोहनलाल धनगर नयाखेड़ा, वेणीराम धनगर खजूरी, सुनील धनगर मैनपुरिया, केसुराम धनगर, इंद्रमल धनगर ,भगत राम धनगर के साथ समाज के कहीं वरिष्ठ व युवा साथी बैठक में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंबालाल धनगर द्वारा किया गया व आभार जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर ने माना।