महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ मई ;अभी तक ; जिला धनगर गायरी समाज मंदसौर की बैठक का आयोजन कालका माता जी मन्दिर (मगरा माता जी) परिसर आकोदडा पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर द्वारा की गई ।
बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है जिसके अंतर्गत जिला उपाध्यक्ष सुरेश धनगर आकोदडा ,तहसील अध्यक्ष दलोदा मदन धनगर पाल्या, तहसील उपाध्यक्ष महेश धनगर मनोनीत किए गए।
बैठक में पूर्व दलौदा तहसील अध्यक्ष प्रकाश धनगर खोडाना का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाकर सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया ।
जिला स्तर पर अहिल्या देवी जयंती का आयोजन , कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान, केरियर काउंसलिंग का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठ रामलाल धनगर मऊखेड़ी, जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल धनगर, जिला कोषाध्यक्ष अंबालाल धनगर, गोपाल धनगर पूर्व सरपंच अकोदडा, अंबालाल धनगर, बाबूलाल धनगर, कंवरलाल धनगर, प्रकाश धनगर, सुनील धनगर, नंदकिशोर धनगर, राजाराम धनगर, महेश धनगर, , जवाहरलाल धनगर, शवराम धनगर, गोपाल धनगर, देवीलाल धनगर, नानालाल धनगर, अजय धनगर, भविष्य धनगर, रवि धनगर, राजाराम धनगर, पारस कुमार धनगर, संतोष धनगर, श्याम लाल धनगर अध्यापक मोवई, नानालाल धनगर कई समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अंबालाल धनगर ने किया व
आभार जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर ने माना।