More
    Homeप्रदेशधरने पर बैठे नरेन्द्रसिंह के समर्थन मे आम आदमी पार्टी

    धरने पर बैठे नरेन्द्रसिंह के समर्थन मे आम आदमी पार्टी

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर २४ अप्रैल ;अभी तक ;   नरेन्द्रसिंह पिता फतेहसिंह राजपुत निवासी ग्राम किशोरपुरा तहसील सुवासरा जिला मंदसौर पिछले 3 दिनो से गांधी चौराहे पर इतनी चिलचिलाती धूप और गर्मी मे गाम किशोरपुरा के विकास कार्यो मे हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है ।
                                     इनकी मैंगो का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष यशवंत धाकड़ , गंगाराम पाटीदार, अरुण परमार, जाकिर हुसैन, इस्माइल शाह, प्रकाश दोसावत ने इनकी मांगों का समर्थन करते हुए एक समर्थन पत्र इन्हें सौंपा है तथा आश्वासन दिया है कि जब तक आपकी मांग का कोई निराकरण नहीं हो तब तक हम आपके साथ हैं और प्रशासन को चेतावनी दी कि इनकी मांगे जनहित मे होकर जनता के टेक्स के पैसे से जो गांव के विकास मे सड़क निर्माण, टंकी निर्माण, पाईपलाईन के निर्माण मे जो भ्रष्टाचार हुआ है, तथा सुवासरा से तरनोद रोड से लगी हुई शासकीय भुमि के अतिक्रमण के बारे में कई बार जनसुनवाई में शिकायत करने के बाद भी इनकी शिकायतो का कोई निराकरण नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी मंदसौर शासन से मांग करती है कि जल्दी से जल्दी नरेन्द्रसिंह पिता फतेहसिंह राजपुत की मांगो का त्वरित निराकरण किये जाने का आश्वासन देकर इनका धरना समाप्त करवाया जावे। अन्यथा आम आदमी पार्टी, नरेन्द्रसिह राजपुत के समर्थन मे धरना प्रदर्शन करेगी और यदि कोई अप्रिय स्थिति का निर्माण होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img