More
    Homeप्रदेशनई दिल्ली के लिए ट्रेनों   को जोड़ने व इंदौर-बीकानेर का पिपलिया में...

    नई दिल्ली के लिए ट्रेनों   को जोड़ने व इंदौर-बीकानेर का पिपलिया में स्टापेज करने की मांग, राठौड़ ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को सौंपा मांग पत्र

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर , पिपलिया स्टेशन २२ मई ;अभी तक ;   कोरोना काल के दौरान बंद की गई मंदसौर-मेरठ एक्सप्रेस  ट्रेन की जगह  ट्रेन   संख्या 19815/16 और 20451/52 को जोड़कर मंदसौर नई दिल्ली एक्सप्रेस के रूप में नई रेल सेवा प्रारंभ कर पिपलिया स्टेशन में ठहराव करने व वर्तमान में चल रही इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस  ट्रेन  का भी पिपलिया स्टेशन पर स्टापेज करने की मांग भाजयुमो प्रदेश सदस्य संदीपसिंह राठौड (पिपलियामंडी)  ने की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई दिल्ली में मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।

    इस आशय का पत्र राठौड़ ने केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, मप्र के डिप्टी सीएम जगदीश देवडा व सांसद सुधीर गुप्ता को भी लिखा। जिसमें राठौड़ ने बताया उक्त  ट्रेन  पहले चलती थी, जिसे बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को नई दिल्ली, हरिद्वार जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राठौड़ ने बताया कि मंदसौर अष्टमुखी पशुपतिनाथ की पावन भूमि हैं, साथ ही पशुपतिनाथ लोक भी निर्माणधीन हैं। इसी को ध्यान रखते हुए मंदसौर से कोटा, मथुरा होते हुए नई दिल्ली, हरिद्वार की रेल सुविधा आवश्यक है। मेरठ एक्सप्रेस को बंद करने के एवज में कोई नई  ट्रेन   चालू नही की गई है। वर्तमान में मंदसौर से कोटा चल रही 19815/16 को कोटा से नई दिल्ली चल रही 20451/52 से जोड़ा जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को सीधी दिल्ली तक  ट्रेन  मिल सके।  इसके साथ ही राठौड़ ने इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस  ट्रेन  (19333/34) का भी पिपलिया स्टेशन पर ठहराव किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को खाटूश्याम, सालासर बालाजी आदि तीर्थ स्थानों पर जाने के लिए सीधी रेल सेवा मिल सके।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img