देवेश शर्मा
मुरैना 17 अप्रैल ;अभी तक ; मुरैना पुलिस ने चंबल नदी से अवैध रेत ले जा रहे दो नई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अंबाह बाईपास से पकड़ा गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चालकों को भी गिरफ्त में लिया है।
थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला ने आज यहां बताया कि अंबाह बाई पास से चंबल नदी के अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गुजरने की खबर मिली थी। दो ट्रेक्टर-ट्रॉलियां जिनमें चंबल नदी का अवैध रेत भरा हुआ था, फर्राटा भरते हुए आ रही थीं। पुलिस बल ने ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोका और मौके पर ही दोनों के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़कर देवरी स्थित वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। वन विभाग के अधिकारी अब उन्हें राजसात करके उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करेंगे।उल्लेखनीय है कि पकड़ी गईं दोनों ट्रेक्टर ट्रालियां नई हैं तथा उन्हें कुछ महीने पहले ही खरीदा गया बताया जा रहा है। दोनों ट्रेक्टर ट्रालियों की अनुमानित लागत 20 लाख रुपए बताई गई है।