महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ फरवरी ;अभी तक ; म.प्र. दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित गैंगमैन एकता यूनियन (सीटू) द्वारा 7 फरवरी, शुक्रवार को वेतन भुगतान में विभेद पूर्ण नीति अपनाने को लेकर नगरपालिका परिषद मंदसौर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के प्रतिनिधि ओ.एस. अजय मारोठिया को ज्ञापन दिया गया।
सीटू के महासचिव बालू सिंह ने बताया कि नगरपालिका द्वारा वेतन भुगतान में विलम्ब कारित करने व वेतन भुगतान में विभेद पूर्ण नीति अपनाई जा रही है। फरवरी माह की सात तारीख हो चुकी है अब तक वेतन का भुगतान हो जाना चाहिए लेकिन अभी तक दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को माह जनवरी 2025 का भुगतान भी नहीं किया गया है। जबकि अन्य सफाई कर्मचारियों को माह जनवरी 2025 के वेतन का भुगतान कर दिया गया है। यह नगरपालिका की वेतन भुगतान में अनियमितता के साथ-साथ विभेद पूर्ण नीति भी है। नपा से मांग की कि वेतन का अविलंब भुगतान किया जावे तथा विभेदपूर्ण नीति बंद की जावे। ज्ञापन की एक प्रति सहायक श्रमायुक्त मंदसौर को भी योग्य कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई।
इस अवसर पर पंकज साकी, राकेश तंवर, संजय खमेसरा, दिलीप शुक्ला, बालूसिंह चौहान, मुनव्वर अली, महेन्द्र पंवार, मोहन चौहान, अजय उटवाल, दुर्गाशंकर कुमावत, अनील राव, मनोहर इन्द्र, शेरसिंह, भुवान विश्राम, पंकज, सिकंदर घारू, रंजीत कल्याणे, अलंका परमार, जमनाबाई, अर्जुन बामनिया, विनोद राठौड़, जीतू फतरोड़, गोपाल चौहान, गोरधन हंस, भूपेन्द्र सौलंकी, जगदीश टीपन, विक्रम झाला आदि उपस्थित थे।