More
    Homeप्रदेशनगर पंचायत अमानगंज में चल रहा घटिया नाली निर्माण का कार्य

    नगर पंचायत अमानगंज में चल रहा घटिया नाली निर्माण का कार्य

    दीपक शर्मा

    पन्ना ३ फरवरी ;अभी तक ;  नगर परिषद अमानगंज में लगातार निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराये जा रहें है, नाली, सीसी सड़क सहित अन्य कार्य जो ठेकेदार के माध्यम से कराये जा रहे है, उक्त कार्यो में नगर पालिका के जिम्मेदारो द्वारा ठेकेदारो से जमकर कमीशन लिया जा रहा है, इसी कारण ठेकेदार भी घटिया निर्माण करा रहें है।

    उदाहरण के तौर पर नया बस स्टैंड में चल रहे नाली निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा अमानक मटेरियल लगाकर निर्माण हो रहा है। इसके अलावा नगर के अन्दर और भी जो कार्य नगर परिषद द्वारा कराये गये अत्यन्त ही घटिया एवं गुणवत्ताहीन किये गये है। स्थानीय लोगो ने निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग वरिष्ट अधिकारीयो से की है।