More
    Homeप्रदेश*नगर परिषद मल्हारगढ़ में सार्वजनिक पेयजल कुवों की साफ-सफाई से हुआ जल...

    *नगर परिषद मल्हारगढ़ में सार्वजनिक पेयजल कुवों की साफ-सफाई से हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ*

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर ३० मार्च ;अभी तक ;   नगर परिषद मल्हारगढ आज जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ वार्ड क़माक 03 गणेशमार्ग स्थित शासकीय सार्वजनिक पेयजल कुवा व उसके आस-पास सफाई कर किया गया। इस अवसर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती शर्मिला देवी कछावा व उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने नागरिंको से अपील करते हुवे जल गंगा संवर्धन अभियान जो कि 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलेगा पानी के अपव्यय को रोकने अपने घरेलु नल कनेक्शन में टोटिया लगाने, गर्मी में सार्वजनिक स्थानो पर जन सहयोग से पेयजल प्याऊ लगाने अपने घरो की छत का पानी जमीन में उतार कर  रिचार्ज रेन वाटर हार्वेस्टिग स्टीम लगाने वर्षाऋतु में पौधारोपण करने अपने घरो से निकलने वाला कचरा प्लास्टिक नाली बड़े नालो में नहीं डालकर जल संवर्धन अभियान में सहयोग करने की अपील की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img