महावीर अग्रवाल
मदसौर ३ जून ;अभी तक ; नगर पालिका परिषद मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि नगर पालिका मंदसौर द्वारा अपने समस्त स्थायी एवं विनियमित कर्मचारियो/अधिकारीयो को महगाई भत्ते की एरियर राशि का भुगतान 28/05/2025 को कर दिया गया है। इससे समस्त अधिकारीयो/कर्मचारीयो में खुशी की लहर है साथ ही यह भी बताया गया कि वर्तमान में शासन द्वारा निकाय को सफाईमित्रोकी नियुक्ति हेतु कोई भी स्वीकृति प्राप्त नही हुई है यदि भविष्य में स्वीकृति प्राप्त होती है तो सार्वजनिक रूप से सूचित कर भर्ती की जावेगी। ाथ ही सूत्रो ये यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि एरियर भुगतान के संबंध में कुछ कर्मचारीयो से कुछ राशी वसूल की जा रही है कोई भी कर्मचारी किसी को एरियर भुगतान एवं नौकरी के संबंध में धनराशि नही देवे। साथ ही कोई धनराशि मांगता है तो उसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष महोदय एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को देवे।