महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ जून ;अभी तक ; नपा की पी.आई.सी. (प्रेसिडेंट इन काउंसिल) की बैठक कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कुल 199 प्रकरण पीआईसी के सम्मुख प्रस्तुत किये गये। व्यापक विचार विमर्श के उपरांत सभी 199 प्रकरणों को मंजूरी प्रदान की गई। इन 199 प्रकरणों में 194 प्रकरण भवन/भूखण्ड नामांतरण के एवं 5 अन्य प्रकरण शामिल है। इस बैठक में पीआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण भांभी, श्री निलेष जैन, श्रीमती कौशल्या बंधवार, श्रीमती दीपमाला मकवाना, श्रीमती शांतिदेवी फरक्या, श्री रमेश ग्वाला, श्रीमती निर्मला चंदवानी, मुख्य नपाधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह एवं नपा की सभी शाखाओं के प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित थे।