More
    Homeप्रदेशनपा की पीआईसी बैठक में 2 प्रकरणों को मिली मंजूरी

    नपा की पीआईसी बैठक में 2 प्रकरणों को मिली मंजूरी

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर २६ मई ;अभी तक ;   नगरपालिका परिषद मंदसौर की प्रेसिडेंट इन कौंसिल (पीआईसी) की बैठक कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नपा सभापतिगण सत्यनारायण भांभी, निलेश जैन, रमेश ग्वाला, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार, श्रीमती शांति दिनेश फरक्या, नपा उपयंत्री महेश शर्मा, श्रीमती विधुरानी कौशल, नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी मंगेशराव नवले, नपा कर्मचारीगण राजेन्द्र नीमा, अक्षय जैन भी उपस्थित थे।

    इस बैठक में नल कनेक्शनों के नामांतरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अंतर्गत अब मकानों में जहां नल कनेक्शन है उनका नामांतरण मकान के नामांतरण के साथ ही निर्धारित राशि जमा कराकर किया जा सकेगा। पूर्व में ऐसी व्यवस्था नहीं थी मकान का नामांतरण होने के बावजूद नल कनेक्शन पूर्व मकान स्वामी के नाम पर रहता था। जिसके कारण लोगों को परेशानी आती थी अब नई व्यवस्था के अंतर्गत मकानों के नामांतरण के साथ ही नल कनेक्शन का नामांतरण भी निर्धारित शुल्क जमा कराकर किया जा सकेगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के 199 प्रकरणों को जिनकी कागजी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। उन्हें शासन को मंजूरी के लिये भेजने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img