महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ मार्च ;अभी तक ; नरसिंगपुरा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा 1008 शांतिनाथ जिनालय गोल चौराहा मंदसौर में रत्नत्रय मंडल विधान का आयोजन पं. आनंद जी शास्त्री कौशांबी के सानिध्य में मातृशक्ति द्वारा मंगल कलश की स्थापना कर किया गया एवं ग्रुप परिवार के सदस्यों द्वारा भक्ति भाव पूर्वक विधान सानंद संपन्न हुआ तथा विधान के पश्चात नरसिंगपुरा दिगंबर जैन धर्मशाला गोल चौराहा पर वर्षभर संचालित होने वाले जल मंदिर का शुभारंभ आमंत्रित अतिथि सकल जैन समाज मंदसौर के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या एवं सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अजय बाकलीवाल के करकमलो द्वारा किया गया । इस दौरान अतिथि स्वागत भी किया।
इस अवसर पर सोशल ग्रुप और सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम के संयोजक श्री उमेश जैन भड़का, संस्थापक अध्यक्ष अशोक जी जैन चयन ग्रुप के अध्यक्ष ललित जैन कुचडोद, सचिव संतोष जैन भड़का, पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन ,रमेश भोलिया, निलेश मेडिकल, मनीष जैन, पंकज कुचडोद, अनिकेत जैन, अंकित जैन, गौरव जैन, महेश जैन, एवं कार्यकारिणी सदस्य, सांस्कृतिक समिति के सदस्य एवं दंपति सदस्यगण उपस्थित थे । अंत में आभार सचिव संतोष जैन ने व्यक्त किया। यह जानकारी ग्रुप प्रवक्ता अनिल जैन बनी ने दी।