दीपक शर्मा
पन्ना १५ फरवरी ;अभी तक ; पवई थाना अंतर्गत मुड़वारी ग्राम में शाम 5 बजे के करीब सचिन रजक पिता राजकुमार उर्फ बबलू रजक उम्र 21 वर्ष ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता बाहर मजदूरी करने तथा मां खेत गई हुई थी। सूना घर पाकर मृतक फांसी के फंदे पर झूल गया। जैसे ही परिजन घर आए वैसे ही चीख पुकार मच गई। फिलहाल मृतक ने यह कदम किसलिए उठाया कारण अज्ञात है। पुलिस ने म्रतक को फासी के फंदे से उतारकर पंचनामा बनाया तथा पीएम के लिए पवई स्वास्थ केन्द्र भेजा गया है एवं मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है।