आशुतोष पुरोहित
खरगोन 1 फरवरी ;अभी तक ; खरगोन की नवागत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कपास मंडी खरगोन का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों के लिए RO वाटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी परिसर के शौचालयों में साफ सफाई और साबुन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम श्री बी.एस. कलेश एवं मंडी सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा भी मौजूद थी।
नवागत कलेक्टर ने नगर भ्रमण कर यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नवागत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने देर शाम को कपास मंडी खरगोन के निरीक्षण के पश्चात खरगोन नगर का भ्रमण कर यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने कुंदा तट, तालाब चौक, तवड़ी चौक होते हुए खरगोन नगर का भ्रमण किया है । इस दौरान एसडीएम श्री बी.एस. कलेश भी मौजूद थे।