महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जून ;अभी तक ; जिला ग्रामीण शिक्षा समिति मंदसौर द्वारा संचालित नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में प्रारंभ हुआ।
वर्ग के उद्घाटन सत्र में अतिथि के रूप में जिला ग्रामीण शिक्षा समिती अध्यक्ष श्री प्रभु लाल धनोरा, सचिव श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, दलौदा तहसील प्रमुख व वर्ग संयोजक श्री मयूर सोनी, समिति सदस्य राम प्रताप वाक्तरिया, नगरी संयोजक श्री घनश्याम बग्गड़, मंदसौर जिला प्रमुख श्री महेश विश्वकर्मा सहित बापूलाल धाकड़,दिलीप मेहता,राम गोपाल जोशी, श्याम प्रजापत, राम बंबोरिया एवं समस्त वर्ग संचालक टोली की गरिमामय उपस्थिति रही।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती वंदना की। तत्पश्चात अतिथि परिचय कारूलाल प्रजापत ने दिया। वर्ग की भूमिका एवं संचालन टोली का परिचय मयूर सोनी एवं अतिथि स्वागत मनोहर सिंह परिहार व सुंदरलाल शर्मा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिथि समिति जिलाध्यक्ष श्री प्रभुलाल धनोरो द्वारा वर्ग से आचार्य निर्माण एवं आचार्य द्वारा भैया बहनों के सर्वांगीण विकास में आचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका एवं आचार्य का सामाजिक दायित्व आदि विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
समिति सचिव श्री गजेंद्र सिंह राठौर ने कहा की वर्ग एक प्रकार का समुद्र मंथन है और आप इस समुद्र मंथन में से जो अमृत निकलेगा उस अमृत द्वारा छात्रों को सर्वांगीण निर्माण करना यह हमारे ध्येय हो । कार्यक्रम का सफल संचालन कुंदन कुमावत ने किया। उक्त जानकारी
जिला प्रचार प्रमुख कुंदन कुमावत द्वारा दीं गईं
वर्ग के उद्घाटन सत्र में अतिथि के रूप में जिला ग्रामीण शिक्षा समिती अध्यक्ष श्री प्रभु लाल धनोरा, सचिव श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, दलौदा तहसील प्रमुख व वर्ग संयोजक श्री मयूर सोनी, समिति सदस्य राम प्रताप वाक्तरिया, नगरी संयोजक श्री घनश्याम बग्गड़, मंदसौर जिला प्रमुख श्री महेश विश्वकर्मा सहित बापूलाल धाकड़,दिलीप मेहता,राम गोपाल जोशी, श्याम प्रजापत, राम बंबोरिया एवं समस्त वर्ग संचालक टोली की गरिमामय उपस्थिति रही।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती वंदना की। तत्पश्चात अतिथि परिचय कारूलाल प्रजापत ने दिया। वर्ग की भूमिका एवं संचालन टोली का परिचय मयूर सोनी एवं अतिथि स्वागत मनोहर सिंह परिहार व सुंदरलाल शर्मा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिथि समिति जिलाध्यक्ष श्री प्रभुलाल धनोरो द्वारा वर्ग से आचार्य निर्माण एवं आचार्य द्वारा भैया बहनों के सर्वांगीण विकास में आचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका एवं आचार्य का सामाजिक दायित्व आदि विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
समिति सचिव श्री गजेंद्र सिंह राठौर ने कहा की वर्ग एक प्रकार का समुद्र मंथन है और आप इस समुद्र मंथन में से जो अमृत निकलेगा उस अमृत द्वारा छात्रों को सर्वांगीण निर्माण करना यह हमारे ध्येय हो । कार्यक्रम का सफल संचालन कुंदन कुमावत ने किया। उक्त जानकारी
जिला प्रचार प्रमुख कुंदन कुमावत द्वारा दीं गईं