महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ मई ;अभी तक ; 25 मई, रविवार को मंदसौर जिला ग्रामीण शिक्षा समिति द्वारा संचालित जिले के सरस्वती शिशु मंदिर में सेवा देने वाले आचार्य दीदी की नियुक्ति के पूर्व आगामी सत्र 25-26 के लिए जिले से आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें 50 गांव से 65 आचार्य दीदी ने आवेदन किये और आज इनकी ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें 43 शिक्षार्थी की सहभागिता रही।
परीक्षा के पूर्व जिला समिति से श्री प्रभुलाल धनौरा अध्यक्ष,श्रीगजेंद्र सिंह राठौड़ सचिव, श्री सागरमल मेहता कोषाध्यक्ष,श्री रविंद्र पांडे उपाध्यक्ष की उपस्थिति में परीक्षा सम्पन्न हुई।
परीक्षा में चयन होने वाले आचार्य दीदी का 7 दिवसीय प्रशिक्षण सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में 3 जून से 9 जून तक आयोजित होगा। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाएगा। परीक्षा के मापदंड एवं नियमावली महेश विश्वकर्मा जिला प्रमुख मंदसौर द्वारा दीं गईं साथ ही परीक्षा को सम्पन्न करने के लिए जिले से परीक्षा प्रभारी श्री मोहन लाल पोपण्डिया, श्री बगदीरामदास बैरागी, श्री कारूलाल प्रजापति, श्री जवाहर लाल विश्वकर्मा, श्री अशोक शर्मा रहे।
परीक्षा का लेखा कार्य श्यामलाल प्रजापति ने किया।
परीक्षा का लेखा कार्य श्यामलाल प्रजापति ने किया।