महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ जून ;अभी तक ; नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्रीसंघ पद्मावती नगर अभिनदंन कॉलोनी मन्दसौर की मीटिंग नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन आराधना भवन में आयोजित हुई। जिसमें श्रीसंघ की नवीन कार्यकारणी का सर्वानुमति से गठन किया गया।
नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक गौतम बाफना, अभय जैन (नौगांवावाला), अध्यक्ष सोनू पारख (नवकार), सचिव अंकित जैन (राजेंद्र लाइट), उपाध्यक्ष रजत खारीवाल, राजेंद्र खाबिया, कोषाध्यक्ष विनोद कंठाली, सहसचिव आशीष गुंदेचा को नियुक्त किया गया।
बैठक में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व को धूमधाम से मनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। मीटिंग में नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्रीसंघ के वर्तमान अध्यक्ष सोहनलाल कोठारी सहित, अनिल जैन एडवोकेट, धर्मेंद्र बाफना, संजय धूम, राजेश खारीवाल, जिनेंद्र राठौड़, चन्द्रकांत जैन, आशीष जैन, आशीष डूंगरवाल, योगेश वोहरा सहित श्रीसंघ और युवा मण्डल के सभी महानुभावों ने सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनायें दी। उक्त जानकारी श्रीसंघ के वरिष्ठ सदस्य सुनील जैन बालावत द्वारा दी गई।

बैठक में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व को धूमधाम से मनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। मीटिंग में नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्रीसंघ के वर्तमान अध्यक्ष सोहनलाल कोठारी सहित, अनिल जैन एडवोकेट, धर्मेंद्र बाफना, संजय धूम, राजेश खारीवाल, जिनेंद्र राठौड़, चन्द्रकांत जैन, आशीष जैन, आशीष डूंगरवाल, योगेश वोहरा सहित श्रीसंघ और युवा मण्डल के सभी महानुभावों ने सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनायें दी। उक्त जानकारी श्रीसंघ के वरिष्ठ सदस्य सुनील जैन बालावत द्वारा दी गई।