महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ मार्च ;अभी तक ; नपा परिषद मंदसौर के द्वारा मंगलवार को वार्ड क्र. 6 नानेश नगर में लगभग 10 लाख रू. की राज्यसभा सांसद निधि से होने वाले सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने उक्त कार्य के लिये 10 लाख रू. की राशि दी है। कल इसी कार्य का भूमिपूजन वार्ड नं. 6 के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर की अध्यक्षता, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेश चंदवानी, पूर्व महामंत्री व नपा राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मुकेश खमेसरा, भाजपा मतदान केन्द्र अध्यक्षगण पवन मोगरा, दिनेश चंदवानी, जिनेन्द्र लोवंशी के विशेष आतिथ्य में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर अतिथिगणों ने श्रीफल बदारकर सीसी कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नपा लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी, पूर्व पार्षदगण रश्मि राठौर, निरांत बग्गा, नपा पार्षदगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, आशीष गौड़, भावना पमनानी, नंदलाल गुजरिया, राकेश भावसार, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा महिला नेत्री विद्या उपाध्याय, समाजसेवी बिल्लु अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, गुरमीतसिंह टुटेजा, मंगल राठौर, सुभाष नाहर, पारसमल चपरोत, मनोज जैन, संजय गुप्ता टिटू, अमृतलाल पाण्उेय, भंवरलाल भंडारी, विजयसिंह सिसौदिया, जगदीश सैनी, रमेशकुमार पुरोहित, आनंद नाहर, सुरेश रेठुदिया, हरिशंकर शर्मा, प्रवीण शर्मा, रमेश काश्तकार, कन्हैयालाल सोनगरा, अनोखीलाल नलवाया भी उपस्थित थे। इन सभी के द्वारा राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर का साफा बांधकर स्वागत भी किया गया।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि वर्ष 2022 में जब रमादेवी गुर्जर ने नपाध्यक्ष का पदभार संभाला था तब नगर के कई निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या थी। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के प्रयासों से कई स्थानों पर इस समस्या का समाधन हो गया हैं यदि वर्षा का पानी घरों में घुस जाता है तो नागरिकों को कितनी पीड़ा होती है यह वेदना हमारी नपा ने समझी है। राज्यसभा सांसद निधि से नानेश नगर में सीसी रोड़ के लिये राशि क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती चंदवानी की मांग पर दी गई है। नागरिकगण विकास के कामों में अपनी नजर रखे तथा काम की गुणवत्ता बनी रहे। इसके लिये निगरानी रखे आपने कहा कि विकास के काम नपा तेजी से करा रही है। और आगामी समय में करायेगी ऐसी मुझे आशा है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि लम्बे समय से यहां के नागरिक सड़क के कारण परेशान थे। आज उनकी इस समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है।
शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने कहा कि नानेश नगर के निवासियों की मांग पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने 10 लाख रू. की राशि यहां के लिये सड़क बनाने हेतु दी है। हम सभी उनके आभारी है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने कहा कि भाजपा की नपा परिषदों ने नगर का विकास कराया है। श्रीमती रमादेवी गुर्जर की परिषद भी इस लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। नपा परिषद विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद निरांत बग्गा ने किया तथा आभार मण्डल महामंत्री मुकेश खमेसरा ने माना। कार्यक्रम में पार्षद नंदलाल गुजरिया का जन्मदिवस भी मनाया गया। पार्षदों ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि वर्ष 2022 में जब रमादेवी गुर्जर ने नपाध्यक्ष का पदभार संभाला था तब नगर के कई निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या थी। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के प्रयासों से कई स्थानों पर इस समस्या का समाधन हो गया हैं यदि वर्षा का पानी घरों में घुस जाता है तो नागरिकों को कितनी पीड़ा होती है यह वेदना हमारी नपा ने समझी है। राज्यसभा सांसद निधि से नानेश नगर में सीसी रोड़ के लिये राशि क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती चंदवानी की मांग पर दी गई है। नागरिकगण विकास के कामों में अपनी नजर रखे तथा काम की गुणवत्ता बनी रहे। इसके लिये निगरानी रखे आपने कहा कि विकास के काम नपा तेजी से करा रही है। और आगामी समय में करायेगी ऐसी मुझे आशा है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि लम्बे समय से यहां के नागरिक सड़क के कारण परेशान थे। आज उनकी इस समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है।
शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने कहा कि नानेश नगर के निवासियों की मांग पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने 10 लाख रू. की राशि यहां के लिये सड़क बनाने हेतु दी है। हम सभी उनके आभारी है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने कहा कि भाजपा की नपा परिषदों ने नगर का विकास कराया है। श्रीमती रमादेवी गुर्जर की परिषद भी इस लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। नपा परिषद विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद निरांत बग्गा ने किया तथा आभार मण्डल महामंत्री मुकेश खमेसरा ने माना। कार्यक्रम में पार्षद नंदलाल गुजरिया का जन्मदिवस भी मनाया गया। पार्षदों ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी।