महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० मई ;अभी तक ; गांधी चौराहे पर सभा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे जहां वे एसपी कार्यालय में विधायक श्री विपिन जैन, दिलीप गुर्जर, परशुराम सिसोदिया आदि के साथ पहुंचे और एसपी से चर्चा में मांग की हे कि हमला करने वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने कहा कि वीडियो फुटेज में जो भी हमलावर दिख रहे हे उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्करों के खिलाफ जिले में 1 सितम्बर 24 से 30 अप्रैल 25 तक 104 प्रकरणों में 295 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई जिनमें से 149 डोडाचूरा के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हे। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 26 अफीम तस्करी, 36 स्मैक /ब्राउन शुगर , एक गांजा , 60 एमडीएमए के आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।