More
    Homeप्रदेशनीमच मण्डी मालवा के क्षेत्र के लिए सौगात, इस मंडी में कई...

    नीमच मण्डी मालवा के क्षेत्र के लिए सौगात, इस मंडी में कई प्रकार के जड़ी बूटी मसाले खरीदे बेचे जा सकते हे

     महावीर अग्रवाल 
    मन्दसौर ११ फरवरी ;अभी तक ;   राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अरविन्द कुमार शुक्ला के निर्देशन में उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव, कलाकुंभ 2024-25 का शुभारंभ हुआ। इस युवा उत्सव में राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर,  कृषि महाविद्यालय, इंदौर, कृषि महाविद्यालय, सीहोर, कृषि महाविद्यालय, खण्डवा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।
                                   युवा उत्सव की लगातार दूसरी बार मैजबानी करनेे वाले उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने मंदसौर जिले को औषधीय फसलों का क्लस्टर बताया। साथ ही अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए विद्यार्थीयों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ने का आव्हान किया। कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा बहादरी प्रक्षेत्र पर भ्रमण कर अफीम परियोजना एवं छात्रों के रिसर्च ट्रायल भी देखे। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों की मांग पर श्री रामधारी दिनकर की एक मनमोहक कविता भी सुनाई।
                                    कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजीव गांधी, पी.जी. कॉलेज, मन्दसौर प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने छात्रों को अनुशासन का महत्व बताया एवं हर पौधे की जड़ में औषधीय गुणों को बताया। साथ ही कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ. आई एस तोमर द्वारा की गई। उन्होंने नीमच मण्डी को मालवा के क्षेत्र के लिए सौगात बताते हुए कहा कि नीमच मंडी में सभी प्रकार के जडी-बूटी,मसाले इत्यादि को यहां खरीदा एवं बेचा जा सकता है। साथ ही महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। युवा उत्सव के सांस्कृतिक संयोजक, डॉ. रोशन गिलानी ने उत्सव की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। युवा उत्सव में पहले दिन साहित्य एवं ललित कला से जुड़ी गतिविधियां सम्पन्न कराई गई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ. रूपेश चतुर्वेदी ने किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img