आनंद ताम्रकार। बालाघाट
जिले के वारासिवनी से उजागर हुये नेटवर्क चैन स्क्रीम के सरगना की तलाश में वारासिवनी पुलिस की 3 टीमें विगत 5 दिनों में राजस्थान के 18 स्थानों में दबिश दी है तथा दावा किया है की पे टू पे सोशियल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा को जल्द ही गिरफत में ले लिया जायेगा। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के विरूद्ध अपराध कायम कर लिया है और 4 लोग गिरफतार हो चुके है।
यह उल्लेखनीय है की इस फर्जीवाडे़ में बेटी बचाओं बेटी पढाओं के नाम चल रही सरकारी योजना की आड़ में राजस्थान में संचालित एक एनजीओं द्वारा इस स्क्रीम की आड़ में प्रलोभन देकर 550 रूपये जमा कराये जा रहे थे पुलिससूत्रों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों एवं नियमों के विपरित इस चैन स्क्रीम से जुडे लोगों द्वारा अवैध रूप से राशि एकत्रित की जा रही थी।
इस संबध्ंा में की गई एक शिकायत बाद पुलिस इस फजीवाडे़ के सूत्रधारों की तलाश में जुटी हुई है। जिनका संबंध राजनैतिक क्षेत्र से है और सरकारी कर्मचारियों सहित कुछ जनप्रतिनिधियों के नाम चर्चा में जो चैन स्कीम चला रहें थे।
एनजीओ द्वारा चलाये जा रहे इस फर्जीवाड़े का मायाजाल 20 राज्यों में फैला हुआ है तथा 93 हजार से भी ज्यादा लोगों ने 5 करोड़ से भी ज्यादा की रकम इस योजना में लगाई है।