More
    Homeप्रदेशनेमिनाथ अग्रवाल युवा संघ की समाजसेवा की मिसाल,  प्याऊ का शुभारंभ 

    नेमिनाथ अग्रवाल युवा संघ की समाजसेवा की मिसाल,  प्याऊ का शुभारंभ 

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर २३ मार्च ;अभी तक ;   नेमिनाथ अग्रवाल युवा संघ ने सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्री अग्रसेन ट्रेडर्स के सामने, मुखर्जी चौक पर एक सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया।
    समाजसेवा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुवे
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और नेमिनाथ मंदिर के अध्यक्ष विनोद सिंघल ने इस पहल को समाजसेवा का सजीव उदाहरण बताते हुए कहा कि जल सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।उन्होंने युवा संग की इस प्रेरणादायक पहल को सामूहिक सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बताया।
    इस अवसर पर विशेष अतिथि विशाल गोयल (आरआरबी), नंदकिशोर अग्रवाल, राजमल गर्ग, आशीष गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, भरत कोठारी, मनीष  सेठी, पंडित अरविंद जैन और डॉ. संजय गांधी ने जल संरक्षण और सेवा की महत्ता पर विचार साझा किए।
    समाज को प्रेरित करने वाली पहल-  अतिथियों ने कहा कि नेमिनाथ अग्रवाल युवा संघ की यह पहल केवल एक प्याऊ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामूहिक प्रयासों की शक्ति को दर्शाती है। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब समाज के लोग एकजुट होकर किसी लोकहितकारी उद्देश्य के लिए कार्य करते हैं, तो वह सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनते हैं। नेमिनाथ अग्रवाल युवा संघ की इस पहल से यह संदेश मिलता है कि मानवता की सेवा में जल सेवा जैसा कार्य न केवल परोपकार है, बल्कि यह एक पुण्य का कार्य भी है।
    सामुदायिक सहयोग का परिचय-
    कार्यक्रम में समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें पियूष गर्ग , राजकुमार कबाड़ी, ओम सर, अनिल जैन, महावीर कोटड़िया, सनत कागला, जीतेन्द्र मित्तल, महावीर गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, रमेश सिंघल, दिलीप सिंघल, मनीष गर्ग, राजेश मित्तल, ऋषि मित्तल, और हेमंत  अग्रवाल शामिल थे।
    कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी रितेश गर्ग (टिंकू भाई) ने अपने प्रभावशाली अंदाज में निभाई। उनके सारगर्भित वक्तव्यों और जोशीले शब्दों ने पूरे समारोह को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव में बदल दिया।
    समापन पर पंकज सिंघल ने सभी गणमान्य अतिथियों और समाजजन का आभार व्यक्त किया ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img