देवेश शर्मा
मुरैना 29 मई ;अभी तक ; मुरैना के खुमानपुरा गांव में बुधवार को शराब के नशे में एक व्यक्ति ने पहले हंसिये से पत्नी पर हमला किया और फिर खुद जहर खा लिया। पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। गुरुवार को दोनों के शव का पीएम किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि कैलारस क्षेत्र के लीलहर का पुरा गांव निवासी रामविलास कुशवाहा (55) और उसकी पत्नी सरोज (50) खुमानपुरा गांव में एक व्यक्ति की जमीन पर बटाई पर खेती करते थे। दोनों खेत में ही मढैया बनाकर रहते थे। बुधवार दोपहर 3 बजे रामविलास शराब पीकर मढैया पर पहुंचा। इसके बाद पत्नी से झगड़ा हुआ। नशे में धुत रामविलास ने हंसिये से पत्नी पर हमला कर दिया। फिर खुद भी जहर खा लिया।
रामविलास की बड़ी बहू गुड़िया ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद रामविलास ने अपनी बड़ी बेटी नंदिनी को फोन किया। लड़खड़ाती आवाज में बताया कि उसने मां को मार दिया है और खुद भी जहर खा लिया है। इसके बाद बेटी नंदिनी ने गुड़िया को फोन कर सारी बात बताई।
पुलिस ने बताया कि बहू गुड़िया ने सबसे पहले अपने चाचा ससुर को इसकी सूचना दी। जब रामविलास का छोटा भाई और उसके बेटे मढैया पहुंचे तो रामविलास की मौत हो चुकी थी। पास में खून से सना हंसिया और एक ईंट पड़ी थी। गंभीर घायल सरोज को कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि रामविलास और सरोज की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। दोनों बेटों और दो बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटी की शादी 6 महीने पहले हुई थी। लीलहर का पुरा गांव में उनका भरा-पूरा परिवार है, नाती-पोते भी हैं। रामविलास की ससुराल कैलारस के नेपरी गांव में है।
कैलारस थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम ने बताया कि रामविलास शराब का आदी था और ये कदम उसने नशे की हालत में उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।