आनंद ताम्रकार
बालाघाट 14 अप्रैल ;अभी तक ; जिला मुख्यालय बालाघाट में विगत 7 अप्रैल 2025 को पत्रकार मिंलिद ठाकरे पर चाकू से हमला कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम किया है। 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है वहीं 1 आरोपी फरार है।
इस मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने आज पत्रकार वार्ता में अवगत कराया की पत्रकार मिंलिद ठाकरे पर हमला करने के लिए आरोपी विशाल गंगवानी ने हमलावरों को 30 हजार रुपये की सुपारी दी थी। राईस मिलर्स विशाल गंगवानी घायल पत्रकार द्वारा की जा रही शिकायतों से परेशान था। घटना के पश्चात आरोपियों की तलाश हेतु 300 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये।
आरोपियों से आपराधिक षड्यंत्र में उपयोग की गई मोटरसाइकिल चाकू एवं मोबाइल फोन जब्त किये गये उन्होंने बताया की प्रार्थी मिलिंद ठाकरे की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 351(3),115(2),118(1), 296, 3(5) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा दिनदहाड़े पत्रकार पर चाकूबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान बताने वालों को नगद 5000 रूपये की इनाम की घोषणा की थी।
उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली सिंह कराहलिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया था।
गठित टीम द्वारा प्रार्थी मिलिंद ठाकरे से जानकारी प्राप्त कर उनके घर से निकलने के समय तथा दिन भर आने जाने के रास्ते में लगे समस्त लगभग 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में 2 अज्ञात नकाबपोश को प्रार्थी की रेकी करते देखा गया जिनकी पहचान तकनीकी विश्लेषण के आधार पर विकास और सूरज के रूप में हुई।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की राइस मिलर्स विशाल गंगवानी द्वारा पीड़ित मिलिंद ठाकरे द्वारा की जा रही शिकायतों से परेशान होकर मिलिद ठाकरे को चाकू से चमकाने एवं डराने हेतु आरोपी नितेश यादव एवं सनी यादव को 30000 रुपये में सुपारी दी थी नितेश यादव एवं सनी यादव द्वारा सूरज परते एवं विक्की उर्फ विकास कावरे को घटना कारित करने के लिए शामिल किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल और चाकू उपलब्ध कराये।
कोतवाली पुलिस द्वारा घटना के मास्टर माइंड विशाल गंगवानी उम्र 35 वर्ष को हिरासत में लिया गया पुलिस को उसने बताया की वह 2 वर्षों से मॉं कमलादेवी राइस मिल को चला रहा है जनवरी 2025 में मिलिद ठाकरे द्वारा कलेक्टेट में धान की हेराफेरी की शिकायत उसके के विरूद्ध जिसकी जांच विचाराधीन है। मिलिंद ठाकरे द्वारा आये दिन आरटीआई लगाकर प्रकरण का निराकरण होने नही दे रहा था इसके कारण उसका व्यापार प्रभावित हो रहा था जिसके कारण उसके कर्जा हो गया है मिलिद के उपर चल रहे एक प्रकरण में वह गवाह होने से दबाव बनाने के लिए कलेक्ट्रेट, नागरिक आपूर्ति निगम, विपणन संघ में शिकायत होने से मानसिक रूप से परेशान था।
इसी वजह से परेशान होकर उसे डरा धमकाकर सबक सिखाने के लिये आरोपी नितेश यादव को 30000 रुपये दिये जिसने अन्य आरोपी सनी यादव,सूरज परते विक्की कावरे के साथ घटना को अंजाम दिया।
अपराध कारित करने के तरीके के बारे में पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने बताया की विशाल गंगवानी द्वारा प्रार्थी की फोटो स्कूटी का नंबर तथा घर तक आने जाने के रास्ते के बारे में बताया था घटना दिनांक 7 अप्रैल 2025 को आरोपी सनी यादव जो की नितेश यादव को भतीजा है मिलिंद ठाकरे के घर के आसपास रेकी कर रहा था तथा उसके घर से निकलने का इंतजार कर रहा था घर से मिलिद ठाकरे निकलकर विपणन सघ कार्यालय गया सनी यादव द्वारा उसका पीछा किया जा रहा था अन्य आरोपी सूरज और विक्की स्प्लेंडर बाइक में नकाब लगाकर चाकू साथ रास्ते में खडे थे जैसे ही मिंलिद ठाकरे अपनी स्कूटी से कार्यालय के बाहर निकला सनी यादव ने फोन कर रास्ते में इंतजार कर है विक्की और सूरज को सूचना दी जिन्होने प्रार्थी का पीछा करते हुये मिडटाउन होटल के पास गालीगलोच कर बाइक में पीछे बैठे सूरज ने चाकू से पीछे जांघ में हमला कर घायल कर दिया।
गिरफतार आरोपियों में विशाल गंगवानी पिता हरीश गंगवाननी उम्र 35 साल निवासी ओरमसिटी नवेगांव, नितेश यादव पिता सुरेश यादव उम्र 32 साल वार्ड नं.19 बालाघाट, सनी यादव पिता राजेश यादव उम्र 20 साल वार्ड नं.19 सिंधी मोहल्ला बालाघाट, सुरज पिता लक्ष्मण परते उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड 23 वैनगंगा नदी के पास बालाघाट तथा फरार आरोपी विकास पिता जीवनलाल कावरे 35 वर्ष वार्ड 13 गंगा नगर बालाघाट। इन आरोपियों मोबाइल फोन स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं चाकू बरामद किये गये हैं।