दीपक शर्मा
पन्ना ५ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले के सिमरिया तहसील अंतर्गत पगरा स्थित एक निजी सीमेंट प्लांट हादसा मामले में पन्ना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हे।हादसे के पांच दिन बाद सिमरिया थाना में कंस्ट्रक्शन मैनेजर सहित तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हे।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि कंस्ट्रक्शन मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ सिमरिया थाने में मामला दर्ज किया गया हे और जैसे जांच आगे बढ़ेगी वैसे कार्यवाही आगे बढ़ेगी।उन्होंने बताया कि इस प्लांट की निर्माणाधीन सेकंड यूनिट की स्लैब ढहने से तीस जनवरी को भीषड़ हादसा हुआ था।जिसमें हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि पंद्रह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घटना के बाद पहले जिला कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच दल बना कर तीन दिनों में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना तय किया था,लेकिन बाद में सागर कमिश्नर डॉ.वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा छह सदस्यीय जांच दल गठित कर पंद्रह दिन में पूर्ण जांच करने का आदेश दिया गया। जिसमें यूनिट के छठे माले पर हुए हादसे की जांच की जानी थी लेकिन दो दिनों तक संसाधनों के अभाव के चलते वह वहां तक नहीं पहुंच सके थे।अब जाकर जांच में गति देखी जा रही हे।ओर आज सिमरिया थाना में प्रथम दृष्टया चिन्हित किए गए तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया हे।
इस संबंध पर आरती सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सोनू कुमार पांडे कंस्ट्रक्शन मैनेजर सहित तीन के खिलाफ गैर आदतन हत्या का मामला दर्ज किया गया हे।
पन्ना ज़िला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर सिमरिया क्षेत्र में स्थित जेके सीमेंट प्लांट की सेकण्ड यूनिट(प्रोजेक्ट वर्क ) में निर्माणाधीन छत की सार्टिंग गिर जाने से 15 लोग घायल हुए एवं 04 लोगो की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल रेस्क्यू एवं रिलीफ कार्य प्रारंभ किया गया।
मृतकों के परिवारजनों को मौके पर ले जाया गया उनसे एसपी पन्ना एवं एडीएम पन्ना ने व्यक्तिगत चर्चा की गई,जिसमें
मृतकों को 18-18 लाख रुपये एवं बीमा राशि 4 लाख जेके सीमेंट कंपनी देगी तथा अन्त्येष्टी सहायता 50-50 हज़ार रुपए दिये जाने एवं प्रत्येक घायलों को 1-1 लाख रुपया सम्पूर्ण इलाज व इलाज के दौरान की पूरा वेतन जेके सीमेंट कंपनी द्वारा दिये जाने का निर्णय लिया गया।मतलब इस निजी द्वारा मौत की कीमत 18 लाख आंकी गई।इस
घटना पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी ,सागर संभागायुक्त , डीआईजी छतरपुर,एसपी पन्ना , एडीएम पन्ना भी मौका स्थल पर पहुंचे थे।इस घटना में मृत व्यक्ति के नाम –
1 . अंसार आलम ,पूर्णिया बिहार उम्र 34 साल
2 मसूद पिता नसरूदीन ,पूर्णिया बिहार उम्र 36 साल
3 रोहित खरे ,सिमरिया पन्ना उम्र 32 साल
4 मुस्फ़िर ,पूर्णिया बिहार उम्र 36 साल शामिल हे।
इस हादसे के बाद कांग्रेस पार्टी द्वा