दीपक शर्मा
पन्ना २९ मई ;अभी तक ; मध्य प्रदेश के पन्ना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व के उत्तर वन मंडल के अंतर्गत आने वाली उमरझाला बीट में एक बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। गर्वित गंगवार डीएफओ उत्तर वन मंडल ने आज जानकारी देते हुए बताया की बाघिन की उम्र लगभग 10 साल थी।बाघिन के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया गया है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।फिलहाल बाघो के आपसी संघर्ष की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना ने वन विभाग सहित प्रशासन को सकते में डाल दिया है। चिंता की बात यह है कि बीते 15 दिनों के भीतर पन्ना टाइगर रिजर्व में एक वाघिन सहित कुल चार वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी है, जिससे वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।ओर उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हे। डर हे की कही यहाँ फिर से सरिस्का जैसे हालत न बन जाए। पन्ना के वन्य प्राणी प्रेमी इन घटनाओं से बेहद चिंतित हे।
घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघिन के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया गया है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। लेकिन डीएफओ के मुताबिक बाघो के आपसी संघर्ष की आशंका जताई जा रही है। बाघिन की मौत की खबर के बाद उत्तर वन मंडल के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही अन्य वन्य प्राणियों की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।