दीपक शर्मा
पन्ना ५ फरवरी ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के पन्ना में आज किसानों ने किसान जन आक्रोश रैली निकाली ओर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की।लेकिन वह सफल नहीं हो सके और उन्हें प्रशासन ने सौ मीटर दूर ही रोक दिया।इन किसानों द्वारा भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में पन्ना में विशाल टैक्टर रैली निकाली जिसमें करीब सैकड़ा भर ट्रैक्टरों को लेकर किसान पन्ना पहुंचे। कलेक्ट्रेट घेराव के इरादे से पहुंचे किसानों को प्रशासन ने कलेक्ट्रेट आगे गेट पर ही रोक दिया जिससे किसानों ओर पुलिस प्रशासन के बीच टकराव देखने को मिला।यह किसान सरकार की एमएसपी वादा खिलाफि सहित विभिन्न मांगों के विरोध में आंदोलन – प्रदर्शन कर रहे थे।


इनका हे कहना –
रामकृपाल पटेल
जिलाध्यक्ष,भारतीय किसान संघ,पन्ना
— यह आंदोलन सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ हे सरकार जमीन अधिग्रहण कर रही लेकिन उचित मुआवजा नहीं मिल रहा।
योगेंद्र भदौरिया किसान
— किसान देश की शान हे पहले नारा लगता था जय जवान जय किसान लेकिन अब किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा हे।उत्तर प्रदेश के किसानों का अनाज पन्ना में खपाया जा रहा हे।जबकि यहां के किसान परेशान हे।जेके सीमेंट प्लांट के द्वारा किसानों की जमीन सस्ते दामों में ली गई हे।उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला।
भरत पटेल (प्रांत संगठन मंत्री महाकौशल प्रांत)
— अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो उनका अगला कदम पूरे शहर में ट्रैक्टर कल्टीवेटर और जेसीबी लेकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
नीलांबर मिश्रा ( ए डी एम पन्ना )
— किसानों ने ज्ञापन दिया हे उसमें जो मांगे जिला स्तर की होगी उनका निराकरण किया जाएगा।इसके अलावा प्रदेश स्तर की मांगों को आगे भेज दिया जाएगा। किसानों को गेट पर रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करने के लिए किसानों का धन्यवाद।