दीपक शर्मा
पन्ना ५ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले में फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत आगामी 10 से 25 फरवरी तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.पी. प्रजापति ने एमडीए कार्यक्रम आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10, 11, 13 एवं 14 फरवरी को स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं संस्थाओं में बूथ के माध्यम से दवा का सेवन कराया जाएगा, जबकि दवा सेवकों द्वारा 15 से 21 फरवरी तक घर-घर भ्रमण कर फायलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी।
इसी तरह 22, 24 एवं 25 फरवरी को मॉप अप राउण्ड में छूटे हुए व्यक्तियों को फायलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर जिले की दो वर्ष से अधिक आयु की समस्त जनसंख्या को फायलेरिया रोधी तीन तरह की दवाईयों का सेवन आवश्यक है।