More
    Homeप्रदेशपन्ना में फिर चमकी किसान की किस्मत, रातोरात किसान बना लखपति, मिला...

    पन्ना में फिर चमकी किसान की किस्मत, रातोरात किसान बना लखपति, मिला चमचमाता वेशकीमती 4 कैरेट 24 सेंट का हीरा।

    दीपक शर्मा
    पन्ना १४ फरवरी ;अभी तक ;   मध्यप्रदेश के पन्ना में आज एक किसान की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे निजी खेत में लगी हीरा खदान में खुदाई के दौरान एक अदद चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया।यह बेशकीमती हीरा 4.24 कैरेट का नयाब हीरा हे।इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब बीस लाख रुपये आंकी जा रही हे।
     पन्ना जिले को देश दुनिया में बेश कीमती हीरो के लिए जाना जाता है यहां की धरती किसी को भी रंग से राजा बना देती है। जिससे उनकी किस्मत की चमक रही है। कुछ ऐसा ही मामला आज एक बार फिर देखने को मिला जहाँ एक किसान रातोंरात लखपति बन गया। बतादें की गहरा निवासी किसान ठाकुर प्रसाद यादव जो कई वर्ष से लगातार सरकोहा में निजी क्षेत्र में हीरे की खदान लगा रहे थे जहा कड़ी मेहनत के बाद आज उसे चमचमाता हुआ हीरा मिला  है। जिसका वजन 4 कैरेट 24 सेंट बताया जा रहा है जिसे उसने हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करा  दिया है।किसान ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि नीलामी के बाद मिलने वाली रकम से वह अपना और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगा और बिजनेस में उक्त पैसों को लगाएगा।वहीं खेत मालिक धर्मदास ने बताया कि उसके ही खेत में हीरा खदान लगाई गई थी जिसमें बेशकीमती हीरा मिला हे जिससे वह बहुत खुश हे।वही हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा सरकाहा की खदान से प्राप्त हुआ हे इसे आज जमा कर लिया गया हे।इसको अगली हीरा नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा।वहीं जानकार बता रहे हे कि पन्ना की धारा किसी को भी रातोंरात रंक से राजा बना देती हे।पिछली नीलामी में पांच करोड़ से अधिक के हीरों का विक्रय हीरा कार्यालय द्वारा नीलामी में किया गया था।आगे ओर भी पन्ना का हीरा व्यापार आगे जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img