दीपक शर्मा
पन्ना १६ अप्रैल ;अभी तक ; पन्ना में आज कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह ने बताया कि सरकार की इस नवीनतम दमनकारी कार्रवाई जिसमें ED एवं CBI जैसी सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसकी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, कड़ी निंदा करती है।उन्होंने बताया कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की मनमानी और अन्यायपूर्ण जब्ती तथा पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना। श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हमारे पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना राज्य सत्ता का भयानक दुरुपयोग है। यह लोकतांत्रिक विपक्ष पर सीधा हमला है, सत्तारूढ़ शासन द्वारा राजनीतिक डराने-धमकाने का एक प्रयास है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व कभी चुप नहीं बैठेगा बल्कि इसका कड़ी निदा करती है।