महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक ; सांदीपनी महारानी लक्ष्मीबाई शास. कन्या उ.मा.वि. मंदसौर में इको क्लब द्वारा ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ योजना के तहत संस्था के प्राचार्य के.सी. सोलंकी द्वारा छात्राओं के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया। साथ ही इनरव्हील क्लब द्वारा भी विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए। संस्था के स्टॉफ में रेणुका आचार्य, जया सोनी, किरण परमार, मुनमुन जैन, मेघा वप्ता उपस्थित थे।
प्राचार्य श्री सौलंकी ने पेड़ों के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिये जहां भी खाली जगह मिलती है वहां फलदार पौधे अवश्य लगाकर उसकी प्रति दिवस सुरक्षा कर समय-समय पर पानी देकर पेड़ बनावे तथा उसके बचाव के लिये हर संभव प्रयास करें। साथ ही यह भी कहा कि हमने 200 पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया जिसे विद्यालय परिवार प्रतिदिन पूर्ण करने की और प्रयासरत है।
इको क्लब प्रभारी श्रीमती जया सोनी ने कहा कि हमारे विद्यालय की बालिकाये एक पेड़ मां के नाम योजना के अंतर्गत बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है बालिकाये अपनी माता के साथ मिलकर घर पर या आसपास के परिसर में पौधे लगा रही है और पर्यावरण को हरा भरा रखने में योगदान दे रही है।
इको क्लब प्रभारी श्रीमती जया सोनी ने कहा कि हमारे विद्यालय की बालिकाये एक पेड़ मां के नाम योजना के अंतर्गत बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है बालिकाये अपनी माता के साथ मिलकर घर पर या आसपास के परिसर में पौधे लगा रही है और पर्यावरण को हरा भरा रखने में योगदान दे रही है।