महावीर अग्रवाल
मंदसौर 18 मई ;अभी तक ; उपसंचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि, किसान केडिट कार्ड अभियान अंतर्गत पशुपालको को कार्यशील पूंजी की आवश्यकता की पूर्ति हेतु पशुपालन गतिविधि से जोडने की कार्यवाही की जा रही है।
पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के के.सी.सी. लिंकेज होने पर पशुचारा, दाना, बाटा कय करने हेतु बैंक शाखा के द्वारा प्रति गाय 18 हजार रू एवं प्रति भैंस 20 हजार रू की राशि 3 माह के लिये प्रदाय की जायेगी। पशुपालक राशि 3 माह में जमा करके पुनः राशि आवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकता है।
1. पशुपालक का पूर्व में जिस बैंक में केसीसी हो उसी बैंक में पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के.सी.सी. लिंकेज करावें।
2. जिस पशुपालक के नाम से पूर्व में केसीसी है उसी के नाम से आवेदन करें।
3. पशुपालक का केसीसी खाता डिफाल्टर या ओवरड्यू नही होना चाहिए।
समस्त पशुपालकों से अनुरोध है कि पशुपालन गतिविधियों में कार्यशील पूंजी हेतु किसान क्रेडिट कार्ड लिकेंज के लिये स्थानीय पशु चिकित्सक से संपर्क कर योजना का लाभ उठावें।