महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ अप्रैल ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल कार्यालय रतलाम में भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद उपस्थित रहे।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि इस दौरान सभी शाखाधिकारियों, अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही ट्रेड यूनियनों, एससी/एसटी एवं ओबीसी एसोसिएश्नों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारतीय समाज की बेहतरी और राष्ट्र निर्माण में डॉ. अम्बेडकर के योगदान को भी याद किया।
मंडल कार्यालय रतलाम के अलावा अन्य कार्यालयों एवं कार्यशालाओं में भी भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम अयोजित की गई ।