छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा २३ अप्रैल ;अभी तक ; जम्मू कश्मीर आतंकी हमले से पूरे देश मैं भारी आक्रोश व्यापत है वही पहलगाम आतंकी मामले मैं छिंदवाड़ा जिले के चौरई निवासी नवीन पटेल भी उसमें शामिल है जहां उन्होंने भागते भागते स्वयं का वीडियो बनाया है हमले के बाद तुरंत नवीन पटेल सेना के नजदीकी स्वास्थ्य शिविर पहुंचे है। वे अपने दोस्तों के साथ कश्मीर घूमने गए थे
नवीन पटेल ने भागते भागते कहा कि यह पर आतंकवादियों का अटैक हुआ है हम बाल बाल बचे है परमात्मा रक्षा करेगा।