दीपक शर्मा
पन्ना १५ मई ;अभी तक ; लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा पांच हजार की रिश्वत लेते हुए वेयरहाउस के एक कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार अमानगंज में कनिष्ठ सहायक वेयरहाउस के रूप में प्रभारी के रूप में पदस्थ। जितेंद्र कुशवाहा पिता रघुराज सिंह को गिरफ्तार किया आवेदक अनमोल रावत द्वारा संबंधित की शिकायत की गई थी जिस पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है है उसके द्वारा वेयरहाउस मैं रैक लगाने की को लेकर₹10000 रिश्वत की मांग की गई थी आवेदक द्वारा₹5000 दिए गए थे उसके बाद कार्रवाई की गईउक्त कार्रवाई में निरीक्षक केपीएस बैन तथा निरीक्षक रोशनी जैन शामिल रहे।