महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ मई ;अभी तक ; आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अभिभाषक गंगाराम पाटीदार मंदसौर अपनी 20 दिवसीय यु.के. एवं युरोप यात्रा के लिये 30 मई को मंदसौर से दिल्ली व्हाया इन्दौर को प्रस्थान करेंगे, जहां से अपने अन्य साथियो के साथ लंदन होते हुऐ युरोप जाएंगें।
यु.के. मे लंदन, रमाडा, 10 डाउनिंग स्टीट, पार्लियामेंट, गार्डसेरेमनी, व आयरलैण्ड देखेगें, वहां से हार्वविंच, एम्सटर्डन/हालैण्ड /, ब्रुसेल्स, बेल्जियम, पेरिस/फांस, वेनिस/इटली, ज्युरिक / स्विट्जरलैण्ड, मिलान/उ.इटली/, वेटिकन, रोम, मेडिक, स्पेन, जर्मनी आदि देशो का भ्रमण करेंगे। श्री पाटीदार ने बताया कि वह इन देशो की शिक्षा प्रणाली, स्वास्थ्य सुविधाये, पर्यावरण, सफाई व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, वायु एवं जल प्रदुषण आदि का अध्ययन करेंगे व अपने सुझाव पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्रालय को देंगे, साथ ही वहां के निवासियो को ऑपरेशन सिंदुर व पाकिस्तान के आतंकवाद के बारे में भी बताएंगे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रकाश दोसावत द्वारा दी गई।