More
    Homeप्रदेशपानी की कमी के कारण औद्योगिक विकास प्रभावित न हो, योजना बनाकर...

    पानी की कमी के कारण औद्योगिक विकास प्रभावित न हो, योजना बनाकर उद्योगों को पानी उपलब्ध कराये

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ४ मार्च ;अभी तक ;   जिला कलेक्ट्रेट सभागृह मंदसौर में मंगलवार को दिशा समिति की बैठक में सम्मिलित राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर सम्मिलित हुए। बैठक में जिले के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। श्री गुर्जर ने जनहित के सुझाव रखे।
    श्री गुर्जर ने शिवना दाबयुक्त परियोजना से मंदसौर नगर को पानी मिले इस हेतु अधिकारियों को सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मंदसौर जिले के औद्योगिक विकास हेतु भी इस योजना के माध्यम से पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाए। पानी की कमी के कारण औद्योगिक विकास प्रभावित न हो। योजना बनाकर उद्योगों को पानी सप्लाई की व्यवस्था की जाए।
    बैठक में शिवना शुद्धिकरण की योजना पर भी चर्चा की गई, प्रोजेक्ट का कार्य उपयुक्त तरीके से पूर्ण हो जाए इसे हेतु विभाग को सुझाव दिया। खिलचीपुरा से आने वाले पाइप छोटे हैं वहां ठीक डिजाइन के पाइप डाले जाए इस हेतु कहा गया। इस प्रोजेक्ट से जो गंदा पानी निष्कासित होने वाला है उसके लिए एसटीपी या उसके विकल्पों के बारे में योजना बनाकर व्यवस्था की जाए।
    बैठक में मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर खुले इसे हेतु चर्चा की गई। आपने कहा कि मेडिकल कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने के लिये  वातावरण को बेहतर बनाना आवश्यक है। श्री गुर्जर ने ट्रामा सेंटर के लिए पर्याप्त भूमि एवं अन्य चीजों की व्यवस्था का प्रोजेक्ट बनाने के लिए सुझाव दिया।
    श्री गुर्जर ने कहा कि हाईवे पर दुर्घटनाओं का बढ़ना चिंताजनक है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक योजना बनाकर जनता को जागरुक करना चाहिए।
    उन्होंने कहा कि मंदसौर संजीत मार्ग पर निर्माणाधीन पुल पर अधुरे सर्विस रोड एवं नाले के कार्य को जल्द पूर्ण करना चाहिए। तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रस्तावित नई सड़कों में पंचायत के मुख्य गांवों को जोड़ने का कार्य किया जाए।
    श्री गुर्जर ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत किया जा रहा कर गुणवत्ता पूर्ण हो, अपेक्षित गहराई में पाइप डाले जाएं। लाईनों के ठीक तरीके से संधारण की ग्रामवासियों से चर्चा कर योजना बनाना चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img