More
    Homeप्रदेशपानी के लिए चली लाठियां, सिर फूटे, महिलाओं समेत कई घायल, लाठी-डंडों...

    पानी के लिए चली लाठियां, सिर फूटे, महिलाओं समेत कई घायल, लाठी-डंडों से मारपीट का वीडिया रविवार को सामने आया

     देवेश शर्मा
    मुरैना 14 अप्रैल ;अभी तक ;  जिले के दिमनी क्षेत्र के द्वारिकापुरा गांव में पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ के लोग लाठियां लेकर आमने-सामने आ गए। इस झड़प में महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो रविवार को सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
    ग्रामीणों के अनुसार, गांव के सरकारी हैंडपंप से रामबरन प्रजापति और अवधेश प्रजापति के परिवार सहित अन्य लोग पानी भरते थे। दोनों पक्ष मिलकर निजी मोटर से पानी भरते थे, लेकिन मोटर खराब हो जाने के बाद चंदा इकट्ठा कर नई मोटर लगाने की बात हुई। आरोप है कि रामबरन प्रजापति के परिवार ने चंदा नहीं दिया, जिससे विवाद शुरू हुआ।पुलिस ने बताया कि जब रामबरन की पत्नी मुन्नी बाई पानी भरने पहुंचीं तो अवधेश के परिजनों ने उन्हें रोक दिया। इस पर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। करीब 20 मिनट तक लाठियां चलती रहीं, जिसमें रामबरन प्रजापति, उनकी पत्नी मुन्नी बाई और पुत्रवधू ऊषा घायल हो गए। अन्य कुछ दोनों पक्षों के लोगों को भी हल्की  चोटें आईं हैं,सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    थाना प्रभारी दिमनी शशि कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी शशिकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।झगड़ा सार्वजनिक हैंड पंप में फूंकी मोटर की जगह चंदा कर नई मोटर खरीद कर डालने को लेकर एक पक्ष द्वारा चंदा दिए बगैर पानी भरने पर झगड़ा हुआ था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img