आनंद ताम्रकार
बालाघाट 09 फरवरी ;अभी तक ; मप्र शासन की स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगतिरत पीएम श्री एयर एम्बुलेन्स सेवा का जिले में दूसरी बार उपयोगी साबित हुई है। रविवार को लालबर्रा की 4 वर्षीय बालिका अमोली अवधिया को भोपाल के एम्स में उपचार के लिए उपयोग में लायी गयी है।

डॉ. पांडेय ने बताया कि आर्गन फेलियोर की समस्या से ग्रसित स्मोली जिला अस्पताल में पीआईसीयू में भर्ती थी। स्मोली की समस्या अत्यधिक गंभीर होती जा रही थी। ऐसे में उसका उपचार जिले में संभव हो पाना मुश्किल होता जा रहा था। जिसके बाद जिला प्रशासन की मदद से स्मोली को भोपाल एम्स भेजने का निर्णय लिया गया। रविवार सुबह 7:30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में हेलीकॉप्टर (एयर एम्बुलेंस) के जरिये स्मोली की भोपाल एम्स के लिए रवानगी की गई। इस कार्य मे पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों का भी सहयोग रहा।