More
    Homeप्रदेशपीएम श्री एयर एंबुलेंस से लालबर्रा की अमोली को किया भोपाल एम्स...

    पीएम श्री एयर एंबुलेंस से लालबर्रा की अमोली को किया भोपाल एम्स रवाना, बालाघाट में दूसरी बार उपयोगी साबित हुई योजना

    आनंद ताम्रकार
    बालाघाट 09 फरवरी ;अभी तक ;  मप्र शासन की स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगतिरत पीएम श्री एयर एम्बुलेन्स सेवा का जिले में दूसरी बार उपयोगी साबित हुई है। रविवार को लालबर्रा की 4 वर्षीय बालिका अमोली अवधिया को भोपाल के एम्स में उपचार के लिए उपयोग में लायी गयी है।
                                   सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में जिले में एयर एम्बुलेंस के मदद से एक मासूम को उपचार के लिए भोपाल रवाना किया गया है। जिला अस्पताल में जिंदगी से लड़ रही मासूम बच्ची अमोली को रविवार सुबह 7:30 बजे उपचार के लिए भोपाल एम्स रवाना किया गया। जिला मुख्यालय से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना से किसी मरीज के उपचार के लिए योजना सफल साबित हुई है। जबकि पहली बार गोंदिया से इस सेवा का उपयोग नक्सल घटना में घायल शिवकुमार शर्मा को उपचार के लिए दिल्ली उपचार के लिए रवाना किया जा चुका है।
                                     डॉ. पांडेय ने बताया कि आर्गन फेलियोर की समस्या से ग्रसित स्मोली जिला अस्पताल में पीआईसीयू में भर्ती थी। स्मोली की समस्या अत्यधिक गंभीर होती जा रही थी। ऐसे में उसका उपचार जिले में संभव हो पाना मुश्किल होता जा रहा था। जिसके बाद जिला प्रशासन की मदद से स्मोली को भोपाल एम्स भेजने का निर्णय लिया गया। रविवार सुबह 7:30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में हेलीकॉप्टर (एयर एम्बुलेंस) के जरिये स्मोली की भोपाल एम्स के लिए रवानगी की गई। इस कार्य मे पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों का भी सहयोग रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img