More
    Homeप्रदेशपी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर का एक दिवसीय औद्योगिक एवं ऐतिहासिक स्थल...

    पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर का एक दिवसीय औद्योगिक एवं ऐतिहासिक स्थल भ्रमण संपन्न

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर १६ जून ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे. एस. दुबे ने बताया कि  स्वामी विवेकानंद करियर गाइडेंस सेल एवं युवा संसाधन प्रकोष्ठ की गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों  एक दिवसीय औद्योगिक एवं ऐतिहासिक  भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण हेतु महाविद्यालय के कुल 45 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
    महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने औद्योगिक भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया एवं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। भ्रमण की शुरुआत में छात्रों ने प्राचीन धर्मराजेश्वर मंदिर एवं बौद्ध गुफाओं के दर्शन से की जहाँ एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने स्थल के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं कलात्मक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह  पांचवीं व छठवीं शताब्दी में निर्मित प्राचीन मंदिर हैं, यह मंदिर महाराष्ट्र के एलोरा में चट्टानों को काटकर बनाये गए विरासत स्थलों से समानता रखता है।
    इसके पश्चात गरोठ औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कराया गया, जहां छात्रों को पैलेट मशीन के माध्यम से पराली को भट्टियों में जलाकर बायोफ्यूल उत्पादित करने की प्रक्रिया दिखाई गई। तत्पश्चात कटर मशीन द्वारा बेसाल्ट एवं ग्रेनाइट पत्थरों को काटने की तकनीक एवं टाइल्स निर्माण की प्रक्रिया को भी छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा एवं सीखा।
    इसके बाद विद्यार्थियों ने गरोठ स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का अवलोकन किया, जहां उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट, एवं जिम आदि की सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा विभिन्न फिटनेस मशीनों की कार्यप्रणाली को समझा।

    दोपहर में सभी प्रतिभागी हिंगलाज रिसोर्ट पहुँचे, जहाँ से उन्होंने गांधी सागर जलाशय का अत्यंत अद्भुत एवं विहंगम दृश्य देखा। इसके उपरांत सभी विद्यार्थियों ने बोटिंग का आनंद लिया तथा गांधी सागर डेम का भ्रमण भी किया, इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता लोधा ने विद्यार्थियों को डैम के महत्व एवं उपयोगिता की जानकारी दी।
    भ्रमण समाप्ति पर सभी प्रतिभागी सुरक्षित रूप से महाविद्यालय लौटे। इस संपूर्ण भ्रमण के दौरान स्पोर्ट्स ऑफिसर राहुल सूरा एवं शुभदा मैडम भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों का निरंतर मार्गदर्शन किया।
    विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक यात्रा के माध्यम से न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत, बल्कि औद्योगिक क्षमताओं एवं नवाचारों को भी निकटता से जाना एवं व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img