महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ फरवरी ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर, जयपुर में दल प्रबंधक के रूप में हुआ था। यह शिविर 3 से 9 फरवरी 2025 तक एमटी यूनिवर्सिटी, जयपुर में आयोजित हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से स्वयंसेवक इस शिविर में शामिल हुए।

उपरोक्त शिविर में विद्यार्थियों ने शिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बौद्धिक व्याख्यान, अनेक प्रकार की गतिविधियों जैसे खेलकूद, क्विज, ट्रैकिंग, कार्यशालाएं, प्रदर्शनी, योगाभ्यास, प्रभात फेरी, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मध्यप्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए समूह गीत, एकल गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य, हास्य नाटिका, महाकाल सवारी आदि में सोत्साह भाग लेकर मध्य प्रदेश के मान-सम्मान को बढ़ाया। साथ ही इस शिविर में विभिन्न राज्यों की संस्कृति, भाषा, परंपराएं और जीवन शैली को समझने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय स्तर के इस शिविर में युवा स्वयंसेवकों को राष्ट्र की एकता, विविधता और समरसता को करीब से जानने का अवसर मिला। महाविद्यालय महाविद्यालय में रासेयो इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में स्वयंसेवकों ने डॉक्टर आर्य एवं स्वयंसेवक देवांश मालवीय को शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया।
डॉ. अनिल कुमार आर्य एवं देवांश मालवीय के राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर में सहभागिता कर महाविद्यालय लौटने पर स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे, जिला संगठक, रासेयो डॉ. के.आर. सूर्यवंशी समेत महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।