दीपक शर्मा
पन्ना ३ फरवरी ;अभी तक ; पुरषोत्तमपुर स्थित शिशु मंदिर एवं सुदर्शन वनवासी छात्रावास में बसंत पंचमी का कार्यक्रम धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती के पूजन के साथ की गई, तत्पश्चात् छात्र छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव उपस्थित रहें तथा योगेन्द्र भदौरिया, रीतेश सोनी आदि के द्वारा दीप प्रज्वल्लन किया गया। विद्यालय में प्रवेश के लिए शिशु बच्चो के अभिवावक भी उपस्थित हुए वही शिशु वाटिका पुरषोत्तमपुर में मुख्य अतिथि एल आई सी में डेवलपमेंट ऑफिसर अमर सिंह के मुख्य आतिथ्य मे सरस्वती वंदन और यज्ञ सम्पन्न हुआ विद्यालय के पूर्व आचार्य पंडित अरुण गंगेले द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में एवं मंडन मिश्रा द्वारा शिशु वाटिका में पूजा अर्चन व यज्ञ सम्पन्न कराया गया सभी छात्र छात्राओं आचार्य परिवार एव बच्चो के अभिवावकों द्वारा यज्ञ संस्कार में आहुति दी गयी। इस अवसर पर प्राचार्य शारदा मिश्र वरिष्ठ सदस्य कुंज विहारी अग्रवाल समिति सदस्यों के अलावा आचार्य दीदी एवं विद्यालय समिति के व्यवस्थापक इंजी योगेंद्र भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा।